Amogha Hindi Grammar
-
Writen by
- Language
- Page
भाषा और व्याकरण का एक अटूट संबंध है। व्याकरण के अभाव में किसी भी भाषा का परिष्कृत रूप बनाए रख पाना एक अत्यंत मुश्किल कार्य है। विद्यार्थियों को व्याकरण पढ़ने में रुचिकर व व्यावहारिक लगे इसी अपेक्षा के साथ इस पुस्तक का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य व्याकरण के संदर्भ में विद्यार्थियों को एक ऐसी शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है, जो उन्हें अधिक से अधिक सीखने के अवसर प्रदान करे।